ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को दो प्रकार के होते हैं | एक सिस्टम सॉफ्टवेयर और दूसरा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर | सिस्टम सॉफ्टवेयर को (O.S) या ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहते हैं |

ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्रामों का ऐसा समूह होता है जो यूजर और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच मध्यस्था का काम करता है | यह यूजर को कंप्यूटर पर कार्य कने के लिए सरल इंटरफ़ेस प्रोवाइड करता है | यह वही सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर बूट होने पर सबसे पहले लोड होता है |

मानव की तरह कंप्यूटर की भी भाषा होती है, और एक कम्प्यूटर सिर्फ Binary भाषा को समझता है। Binary भाषा में कंप्यूटर को कमांड देना मुश्किल होता है, तो मानव की भाषा को कंप्यूटर के समझने योग्य बनाने के लिए हमे ऑपरेटिंग सिस्टम की जरुरत होती है | ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर का मुख्य सॉफ्टवेयर होता है | बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कंप्यूटर एक डब्बे के समान है |

ऑपरेटिंग सिस्टम हमें GUI(Graphical User Interface) प्रोवाइड करता है, जिस पर काम करना बहुत आसान होता होता है | GUI बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने के लिए हमे कमांड याद नही रखने होते हैं | कंप्यूटर के अन्य एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए भी ऑपरेटिंग सिस्टम की जरुरत होती है |