कंप्यूटर किसे कहते हैं? परिभाषा और फुल फॉर्म

कंप्यूटर किसे कहते हैं?

“कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो गणित, लॉजिकल, ग्राफिकल एवं संख्यांकिय गणनाओं को एक साथ संपादित करते हुए कम से कम समय में उसका निश्चित एवं सही उत्तर हमें प्रदान करता है”। कंप्यूटर एक ऐसा डिवाइस है जो इनपुट डाटा पर प्रोसेस कर हमें आउटपुट प्रदान करता है।”

“The computer is an electronic device that is designed to work with Information. The term computer is derived from the Latin term ‘compute’, which means to calculate or programmable machine.”

कंप्यूटर का फुल-फॉर्म

C- Commonly (सामान्य तौर से)
O- Operating (संचालित)
M- Machine (यंत्र)
P- Particularly (विशेष रूप से)
U- Used for (प्रयोग होता है)
T- Trade / Technical (व्यवसाय या औद्योगिक)
E- Education (शिक्षा)
R- Research (अनुसंधान)

Computer को हिंदी में क्या कहते हैं?

हिंदी में कंप्‍यूटर के कई नाम हैं लेकिन गणना करने की वजह से कंप्‍यूटर का संगणक (SANGANAK) नाम सबसे प्रसिद्द है |