सॉफ्टवेयर क्या होता हैं?
ऐसे प्रोग्राम जो कंप्यूटर हार्डवेयर को चलने में मदद करते है, सॉफ्टवेयर कहलाते हैं। हम यह भी कह सकते हैं की, कंप्यूटर के जिस भाग को देख सकते हैं, लेकिन छू नहीं सकते, सॉफ्टवेर कहलाते हैं। जैस-प्रोग्राम, गेम आदि
सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
सिस्टम सॉफ्टवेयर:- सिस्टम सॉफ्टवेर को ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहते हैं, यह कंप्यूटर से जुडे आन्तरिक एवं बाह्य डिवाइस के कार्य को प्रबंध करता है। इसको सबसे पहले कम्प्यूटर में लोड किया जाता है यह वह सॉफ्टवेरहै जो प्रयोगकर्ता की बातो को कंप्यूटर के अन्दर संग्रहीत करते है और बिच की अनुवाद की भूमिका अदा करते है। यह कई प्रकार के होते है जैसे-विंडोज, लिनेक्स, डॉस आदि
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर:- ये सॉफ्टवेयर किसी विशेष प्रकार के कार्य के लिए बनाये जाते हैं, यह टूल की तरह प्रयोग होता है। अलग-अलग कार्य के लिये अलग-अलग एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होते हैं। जैसे-जैसे विडियो देखने के लिए VLC Media Player, तथा डॉक्यूमेंट बनाने के लिए MS WORD आदि।
कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होते हैं?
कंप्यूटर के फिजिकल पार्ट जिन्हें हम देख तथा छू सकते हैं, हार्डवेयर कहलाते हैं। कुछ हार्डवेयर CPU के अन्दर भी होते हैं। उदाहरण-मानीटर, CPU, मदरबोर्ड, हार्डडिस्क, माउस, कीबोर्ड आदि।
लाइववेयर किसे कहते हैं ?
कंप्यूटर को चलाने वाले आपरेटर को लाइववेयर कहते हैं। यह आप या कोई कंप्यूटर इंजिनियर हो सकता है।